बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के133 वें जन्मदिवस पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अभिज्ञान कार्यक्रम मनाया गया

Recognition program was celebrated at Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences on the 133rd birth anniversary of Bodhisattva Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).स्वतंत्रता संग्राम के पश्चात के भारत की संवैधानिक संरचना के जनक, सामाजिक न्याय एवं समानता के प्रणेता तथा वैश्विक स्तर पर ज्ञान के प्रतीक कहे जाने वाले बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के १३३वें जन्मदिवस पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अभिज्ञान कार्यक्रम मनाया गया। भारतीय लोकतंत्र की सुदृढ़ता तथा वर्तमान लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यक्रम का आत्म वाक्य रखा गया “ voting is not only our right, but it’s our power“।

डा० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित इस बौद्धिक,वैचारिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रो0 (डा) सी0एम0सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक महोदय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 ए0 के0 सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 विक्रम सिंह तथा यू जी सेल की चेयरपर्सन प्रो 0विनीता मित्तल एवं अन्य चिकित्सकों ने माल्यार्पण पुष्पांजली एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया । तत्पश्चात् छात्र छात्राओं द्वारा बुद्ध वन्दना प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में मेडिकल छात्रों एवं कर्मचारियों द्वारा सामाजिक संरचना एवं डा0 अंबेडकर का योगदान विषय पर व्याख्यान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र छात्राओं एवं संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।छात्रों के सामाजिक दृष्टिकोण और समाज के प्रति लगाव से ओत प्रोत इस प्रतियोगिता में ओजस्वी शर्मा प्रियंका राज्य एवं नुसरा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रों के म्यूज़िकल बैंड ने जय हो के उद्घोष के साथ एक अभूतपूर्व प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम में एक नाटक एवं विभिन्न नृत्यों की अप्रतिम प्रस्तुतियां भी की गई।
सभी प्रतिभागियों को माननीय निदेशक महोदय के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किए गए । इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 विक्रम सिंह ने छात्र जीवन की ज़िम्मेदारियों एवं सामाजिक समरसता पर संबोधन प्रेषित किया।

संस्थान के  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0 ए0के0 सिंह ने भी ओजस्वी संबोधन कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 सीएम सिंह ने इस अवसर पर देश के गाँवों की वास्तविक परिस्थितियां, सामाजिक सुधारों, संभावनाओं तथा भविष्य के भारत की परिकल्पना तथा ज़िम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों और समाज निर्माण मैं छात्रों की भूमिका पर विशेष संबोधन दिया। उन्होने कहा कि के भारत के निर्माण में डॉक्टर अंबेडकर का योगदान अभूतपूर्व है जिसके लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा।इस अवसर पर डा0अरविंद सिंह ,  डा0 राजीव रतन डा0 सुब्रत चंद्र,    डा0 भुवन चंद्र तिवारी डा0 सूरज,  डा0 मनीष कुलश्रेष्ठ, डॉ0 विकास सिंह एवं डॉ0 विनीता मित्तल , संस्थान के सभी छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन  डॉ जय पासी  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करके किया गया।