डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ ने ऐतिहासिक टी.डी.ए.-पी. चरण-III वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल प्रारंभ कर वैक्सीन अनुसंधान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत की
Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences, Lucknow started a new era in the field of vaccine research by initiating the historic TDA-P Phase-III vaccine clinical trial
Jul 6, 2024, 07:35 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ ने अपने निदेशक, प्रोफेसर सी.एम. सिंह, जोकि स्वयं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लैंसेट जैसे अनुसंधान शोध पत्रों में लाइन से एक के बाद एक शोध पत्र प्रकाशित कर, एक विख्यात शोधकर्ता के स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं,
उनके पर्यवेक्षण में, पी०आई० (प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर - प्रधान अन्वेषक) की हैसियत से मानवजाति पर दूरगामी प्रभाव डालने वाले वैक्सीन के ऐतिहासिक क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण की उत्साहपूर्वक शुरुआत करी।
लोहिया संस्थान ने आज अपने फील्ड प्रैक्टिस एरिया में ADACEL©️ वैक्सीन की तुलना में बायोनेट-एशिया द्वारा बूस्टेजेनरेडTM वैक्सीन(संयुक्त टेटनस टॉक्सॉयड, कम डिप्थीरिया टॉक्सॉयड, कम पुनः संयोजक पर्टुसिस वैक्सीन) की एफीकेसी (प्रभावकारिता) का परीक्षण शुरू करके अनुसंधान को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया।