अटल सुशासन पीठ, ल0वि0वि0 द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कानूनविद व विशेषज्ञ करेंगे मंथन
In the two-day seminar organized by Atal Good Governance Chair, LUV, legal experts and experts will brainstorm on one nation, one election
Nov 15, 2024, 20:03 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के विभागाध्यक्ष व अटल सुशासन पीठ के संयोजक प्रो0नंद लाल भारती ने बताया कि अटल सुशासन पीठ , लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा दिनांक 16व 17 नवम्बर, 2024 को दो दिवसीय एक राष्ट्र, एक चुनाव:सुशासन हेतु एक पहल विषयक संगोष्ठी का आयोजन डी0पी0ए0 सभागार, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष व संयोजक प्रो0नंद लाल भारती ने कहा कि संगोष्ठी में एक राष्ट्र, एक चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों व कानूनविदों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ पूर्वाह्न 11.30 बजे से होगा। संगोष्ठी के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि ए0के0शर्मा, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री व विशिष्ट अतिथि एल0 वेंकटेश्वर लू, अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन होंगे व सत्र की अध्यक्षता प्रो0आलोक कुमार राय, मा0कुलपति , लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ करेंगे।संगोष्ठी में डॉ0राम मनोहर लोहिया संस्थान के पूर्व कुलपति व स्टेट लीड प्रो0बलराज चौहान मुख्य वक्ता के रूप में अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में देश के कई विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शोध छात्र समेत अन्य गणमान्य एक राष्ट्र , एक चुनाव विषय पर मंथन करेंगे।