राजकीय आईटीआई, अलीगंज में 30 सितम्बर को रोजगार मेले का  आयोजन
 

Employment fair organized on 30th September at Government ITI, Aliganj
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु 30 सितम्बर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आईटीआई पास, डिप्लोमा धारक एवं अन्य शैक्षिक योग्यताधारी बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस मेले में 8 प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी, जो विभिन्न पदों पर कुल 765 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई या डिप्लोमा होना अनिवार्य है, जबकि उनकी आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

इस रोजगार मेले में जिन कंपनियों के प्रतिनिधि चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे, उनमें अहमदाबाद स्थित भारत सीट्स लिमिटेड और वी जी ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान के टीएस टेक सन प्राइवेट लिमिटेड और ग्रोज़ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम की टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और लखनऊ की कुश ऑफसेट और टीमलीज़ फॉर एयरटेल शामिल हैं।

मेले में चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 रुपये से 20,000 रुपये प्रति माह तक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। कंपनियों में चयन के लिए कुल 765 पद उपलब्ध हैं, जिन पर 18 से 40 वर्ष के आयुवर्ग के पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं।

ट्रेनिंग, काउंसलिंग और प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खाँ ने बताया कि मेले में चयन प्रक्रिया के लिए आवेदक 30 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई, अलीगंज के प्लेसमेंट हॉल में अपने बायोडाटा एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।


कंपनी विवरण:

1. भारत सीट्स लिमिटेड (अहमदाबाद) - डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल), 50 पद, वेतन: 17,000-20,000 रुपये/माह।


2. वी जी ऑटो कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद) - 12वीं/आईटीआई पास, 200 पद, वेतन: 17,000-20,000 रुपये/माह।


3. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (लखनऊ) - 12वीं पास, 100 पद, वेतन: 15,000 रुपये/माह।


4. कुश ऑफसेट (लखनऊ) - आईटीआई (फिटर), 15 पद, वेतन: 15,000 रुपये/माह।


5. टीमलीज़ फॉर एयरटेल (लखनऊ) - आईटीआई (किसी भी ट्रेड), 100 पद, वेतन: 15,000 रुपये/माह।


6. टीएस टेक सन (नीमराना, राजस्थान) - आईटीआई (मैकेनिकल), 100 पद, वेतन: 12,500 रुपये/माह।


7. ग्रोज़ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम) - आईटीआई (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल ट्रेड), 100 पद, वेतन: 13,000 रुपये/माह।


8. टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (फरीदाबाद) - आईटीआई (मैकेनिकल), 100 पद, वेतन: 13,500 रुपये/माह।