इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2024 में लखनऊ मण्डल से रिकॉर्ड नामांकन:डॉ0दिनेश कुमार
विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि योजना में नामांकन के लिए 1 जुलाई 2024 से पोर्टल खोल दिया गया था जिसमें सभी बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत क्लास 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के नवाचारी समाजोपयोगी आइडियाज़ आमन्त्रित थे,नामांकन की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 की मध्यरात्रि तक थी।
लखनऊ मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने बताया भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि का विकास होता है, साथ ही छात्र छात्राओं के आइडियाज़ के चयन होने पर उनको प्रथम पायदान पर रुपये दस हज़ार की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत भी किया जाता है।
लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के सभी 6 जनपदों लखनऊ,हरदोई,लखीमपुर खीरी, उन्नाव,रायबरेली, सीतापुर में योजना में अधिकतम नामांकन करवाकर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लखनऊ मण्डल से इस बार राजधानी लखनऊ ने सर्वाधिक नामांकन किये हैं,
लखनऊ मण्डल से जनपदवार नामांकन के आंकड़े निम्लिखित हैं
1-लखनऊ- जनपद से 6086 नामांकन
2-हरदोई जनपद से 4811 नामांकन
3-लखीमपुर खीरी जनपद से 4439 नामांकन
4-उन्नाव जनपद से 3738 नामांकन
5-सीतापुर जनपद से 2742 नामांकन
6-रायबरेली जनपद से 2404 नामांकन
इस प्रकार लखनऊ मण्डल से कुल 24220 (चौबीस हज़ार दो सौ बीस) बेस्ट आइडियाज़ का नामांकन किया गयासंयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उनके कुशल रणनीति व सामूहिक प्रयासों द्वारा कराए गए नामांकन कार्य की सराहना की,
विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि गत वर्ष 2023 में लखनऊ मण्डल से इस योजना में चयनित सभी विद्यार्थियों के विद्यालय प्रबन्धन चयनित छात्र छात्राओं को डी बी टी के माध्यम से प्राप्त प्रोत्साहन राशि से उनके चयनित मॉडल को बनवाना प्रारम्भ कर दें,जल्द ही केन्द्र सरकार द्वारा गतवर्ष 2023 की जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मॉनक प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता की तिथियाँ प्रस्तावित की जा सकती हैं।