ग्रापए की पहली बैठक दिल्ली में सम्पन्न प्रवीण चौहान होंगे राष्ट्रीय महासचिव
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हेतु प्रथम बैठक कल दिनाँक १५-१६ सितम्बर २०२४ को भारत की राजधानी दिल्ली में समकालीन चौथी दुनिया के प्रधान सम्पादक श्री प्रवीण चौहान के आवास पर ग्रापए के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय संरचना विस्तार के क्रम में सर्वप्रथम ग्रापए के गठन, प्रथम सम्मेलन व पूरे उत्तर प्रदेश की कार्य प्रणाली, निरन्तर हो रही सक्रियता पर चर्चापरान्त समय-समय आपके द्वारा ग्रापए के अनेक कार्यक्रमों में रही उपस्थिति व सक्रियता के लिए श्री प्रवीण चौहान जी का आभार व्यक्त किया। नरेश कुमार सक्सेना ने श्री प्रवीण चौहान को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा
जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता ने इस प्रस्ताव पर सहर्ष सहमति प्रदान की, अगले विचार विमर्श के क्रम में कार्य समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष, तीन राष्ट्रीय महासचिव, तीन उपाध्यक्ष, सात सचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, विधिक सचिव, सात सह सचिव/राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य व समस्त प्रान्तों से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष /संयोजक कार्य समिति के पदेन सदस्य होंगे। विधिक प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन हेतु विधिक पद व्यवस्था का भी प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय प्रगति प्रसार के एक प्रस्ताव पर राष्ट्रीय मासिक बुलेटिन प्रकाशन पर चर्चा की गई।
समयानुसार कार्य समिति के गठन से सन्दर्भित चर्चा में 31 दिसम्बर 2024 तक एक बैठक दिल्ली में आयोजित की जाय व उसीदिन दिल्ली प्रदेश के गठन को मूर्तरूप दिया जाय। अगले तीन माह में 31 मार्च 2025 तक समस्त प्रदेशों के गठन की प्रक्रिया जो भी सम्भव की भागीदारी के साथ ही एक राष्ट्रीय स्वरूप का कार्यक्रम आयोजित किया जाय । उक्त समस्त विन्दुओं पर अमल कर कार्यान्वयन करने का कृत संकल्प लिया ।