जलियांवाला बाग में दी राजेंद्र लेहडी जी के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि
 

Floral tribute given at Jallianwala Bagh on the birth anniversary of Rajendra Lehdi ji
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सैनिक संस्था एनसीआर के संयोजक राजीव जोली खोसला ने अमृतसर जलियांवाला बाग में राजेंद्र लेहडी जी के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि  दी जो काकोरी कांड के मुखिया थे जिन्हें 17 दिसंबर 1927 को फांसी दे दी गई |

जलियांवाला बाग की देखरेख कर रहे मुखर्जी जी से मुलाकात हुई जिनका जन्म 1954 जलियांवाला बाग में ही हुआ उनके दादाजी भी शुरू से ही जलियां वाले बाग के कर्ताधर्ता रहे वी उन्होंने बताया की  भारत के प्रधानमंत्री ही जलियांवाला बाग के चेयरपर्सन होते हैं और सभी कार्य उन्हीं की देखरेख में किए जाते हैं खोसला ने उनसे निवेदन किया

कि आने वाले 13 अप्रैल जलियांवाला बाग नरसंहार में हमें भी कुछ मौका दो हम भी पिछले 25 वर्षों से गरम दल क्रांतिकारी वीरों को नमन करते आए हैं उन्होंने हमें समय दिया कि आप समय रहते ही बता देना मगर प्रोग्राम लिमिट समय से होता है आपको 2 से 3 मिनट का समय जरूर दिया जाएगा।

वह संसद द्वारा 12 गरम दल क्रांतिकारी वीरों की तस्वीर वाली घड़ी भी उनको भेंट की और उनसे निवेदन किया कि वह घड़ी को आप सार्वजनिक रूप से लगा दें राजीव जोली खोसला ने अमृतसर युवा निवासी रवि सूद  को भीम ब्रिगेड ट्रस्ट का   पंजाब प्रदेश युवा अध्यक्ष का  नियुक्ति पत्र भी दिया और कहा कि प्रो भीम सिंह जी की मुहिम न्याय अधिकार की जंग आओ मिलकर लड़े आप और हम को आगे बढ़े और भी ब्रिगेड ट्रस्ट को आगे बढ़ाएं जनता  की समस्याओं के समाधान करने के लिए  सुखमनी सेवा ट्रस्ट के साथ मिलकर  लावारिस अस्थियों का हरिद्वार गंगा जी में सामूहिक विसर्जन किया जाता है 8 जुलाई 2024 को छठी बार किया जाएगा भारत रत्न आदरणीय जितेंद्र सिंह शांटी जी की अध्यक्षता में रवि सूद जी ने कहा कि मैं अमृतसर में भी शमशान घाट में पता करके लावारिस अस्थियों का विसर्जन गंगा जी में जरूर करवाऊंगा।