पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बांटा लोगो को प्रसाद
 

Former Deputy Chief Minister Dr Dinesh Sharma distributed prasad to the people
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)Iजेठ माह के चौथे अंतिम मंगलवार के अवसर पर पिछले 10 वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाहन करते हुए रॉयल कैफे समूह ने अपने सहारागंज स्थित परिसर के बाहर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।


 विभिन्न धर्मों के लोगो और परिवारी जनों की उपस्थिति में शाम 4:00 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम रात 8:00 बजे तक चला।इस भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने लोगो को प्रसाद बांटा।इस अवसर पर रॉयल कैफे ग्रुप के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और एमडी संदीप आहूजा ने संयुक्त रूप से बताया कि भीषण गर्मी के इस मौके पर राह चलते हज़ारो लोगों को ठंडा शरबत और देसी घी से बने व्यंजन -वेज पुलाव, छोले, बूंदी आदि का प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर लखन आहूजा, श्याम क्रिश्नानि,समाजसेवी अब्दुल अज़ीज़ सिद्दिकी,अब्दुल वहीद,महेश दीक्षित,के डी मिश्रा,सुशील दूबे,राम जी,राजेश मखीजा,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी, एम एम मोहसिन,डॉक्टर राधे श्याम यादव सहित होटल का स्टाफ और विशिष्ट अतिथि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।