किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का किटीकल केयर मेडिसिन विभाग का स्थापना दिवस
 

Foundation Day of Department of Critical Care Medicine, King George Medical University
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में किटीकल केयर मेडिसिन विभाग का 8 स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो० सोनिया नित्यानंद, कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर कमलों द्वारा अतिविशिष्ट अतिथि प्रो० प्रवीन कुमार जैन, चेयरमैन, कॉलेज ऑफ किटीकल केयर मेडिसिन, मुम्बई डा० भुवना कृष्णा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोरू, प्रो० अमिता जैन, अधिष्ठाता, चिकित्सा संकाय, केजीएमयू, प्रो० बी०केओझा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, गांधी स्मारक एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, केजीएमयू एवं प्रो० अविनाश अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, किटीकल केयर मेडिसिन विभाग की गरीमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, प्रो० अविनाश अग्रवाल द्वारा किटीकल केयर मेडिसिन विभाग की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी एवं किटीकल केयर मेडिसिन विभाग की भविष्य की कार्य योजनाओं के ऊपर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर किटीकल केयर मेडिसिन विभाग के LOGO का प्रकाशन भी किया गया। डा० वी०आर०श्रीवत्स, असिस्टेंट प्रोफेसर, किटीकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा किटीकल केयर मेडिसिन विभाग के लोगों पर विशिष्ट प्रकाश डाला गया।

कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद ने अपने अविभाषण में विभागाध्यक्ष, किटीकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी वार्षिक प्रगति रिपोर्ट एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह विश्वास जताया कि किटीकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा मरीजों के हित में किये जा रहे प्रयास उत्कृष्ठ है। कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद ने अपने अविभाषण में विशेष रूप से किटीकल केयर मेडिसिन विभाग में संचालित पर्सनलाईज्ड मेडिसिन इकाई (Precision Medicine Unit PMU) का जिक करते हुए उसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मुझे खुशी है कि किटीकल केयर मेडिसिन विभाग में भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज का पृथक-पृथक सटीक रोग निदान कर सटीक औषधियों एवं उनकीसटीक मात्रा का चयन करते हुए मरीजों का सफल एवं सटीक उपचार प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है,

मुझे गर्व है कि किटीकल केयर मेडिसिन विभाग देश का पहला ऐसा विभाग है जहां पर्सनलाईज्ड मेडिसिन की विधा का उपयोग करते हुए मरीजों को कास्ट इफेक्टिव एवं सटीक उपचार प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद जी ने किटीकल केयर मेडिसिन विभाग को अपने अविभाषण में यह विश्वास दिलाया कि रोगी हित में उनके द्वारा किये जा रहें सभी सार्थक प्रयासों में उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर से सदैव मदद मिलेगी।

इस अवसर पर डा० प्रवीन कुमार जैन, चेयरमैन, कालेज ऑफ किटीकल केयर मेडिसिन, मुम्बई द्वारा The Evolution of Critical Care Medicine in India: Tracing the Past and Present Milestones विषय पर व्याख्यन दिया गया एवं डा० भुवना कृष्णा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, किटीकल केयर मेडिसिन विभाग, सेंट जॉन मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल, बैंगलेरू द्वारा Navigating Ethical Dilemmas in Intensive Care विषय पर आधारित व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद जी द्वारा किटीकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित किटीखेल-2024 के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।