एस. के. डी. अस्पताल वृंदावन योजना की नींव रखी गयी
 

Foundation stone of S.K.D. Hospital Vrindavan Scheme was laid
 
Foundation stone of S.K.D. Hospital Vrindavan Scheme was laid

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय )। पंद्रह वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में निरन्तर सेवाएँ प्रदान करते हुए एस. के. डी. हॉस्पिटल, आलमबाग में  वृंदावन योजना रायबरेली रोड में अस्पताल की नई शाखा का भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर एस. के. डी. ग्रुप के संस्थापक  एस. के. डी. सिंह एवं निदेशक  मनीष सिंह व चिकित्सीय निदेशक डॉ० आशीष सिंह एवं तृप्ति सिंह के कुशल निर्देशन में एस. के. डी. अस्पताल वृंदावन योजना की नींव रखी गयी।

एस. के. डी. हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सीय निदेशक डॉ० आशीष सिंह ने वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर घोषणा की, कि आने वाले हॉस्पिटल में ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोस्कोपी, कार्डियोलॉजी (कैथलैब), आई. वी. एफ., ट्रांसप्लांट सर्जरी, कैंसर सर्जरी, पीडियाट्रिक एण्ड वर्ल्ड क्लास एन. आई. सी. यू., मॉडूलर ओ.टी., डायलिसिस व आई. सी. यू. की सुविधा उपलब्ध होगी।