समाजवादी कुटिया के संस्थापक अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
 

Founder of Samajwadi Kutiya nominated as State Vice President of Advocate Sabha
 
Founder of Samajwadi Kutiya nominated as State Vice President of Advocate Sabha
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय )। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि चन्द्र यादव एडवोकेट को नयी जिम्मेदारी सौंप दी जिसकी जानकारी होने पर कुटिया से जुड़े लोगों सहित श्री यादव के शुभचिन्तकों, परिचितों, अधिवक्ताओं एवं समाजवादी विचारधारा के लोगों ने ऋषि चन्द्र यादव को बधाई देते हुये
पार्टी हाईकमान के इस निर्णय की सराहना किया। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की अनुमति पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर यादव एडवोकेट ने जनपद के धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी ऋषि चन्द्र यादव एडवोकेट को प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा। बता दें कि श्री यादव समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक के साथ जौनपुर दीवानी न्यायालय में बतौर अधिवक्ता सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा वह पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी की सेवा कर रहे हैं।