चोरी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर सहित चार शातिर अभियुक्तों / सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि दिनाँक 05.05.2024 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी एवं तलाश गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण/अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान उ0नि0 दिनेश तिवारी मय हमराही अधि०/कर्मचारीगण के टोपी व मास्क पहनकर नकबजनी करने वाले गिरोह के 04 नफर शातिर चोर को एस०टी०पी० रोड के पास से समय करीब 10.35 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के कीमती जेवरात (पीली व सफेद धातु) व 46500/ रुपये नगद तथा एक अदद कार बरामद किया गया
अभियुक्त अमित रस्तोगी व अभियुक्त अक्कान उर्फ अफ्फान शकील जो कि थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 166/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। नकबजन चोर है जिसका गैंगलीडर अमित कुमार रस्तौगी है जो लखनऊ शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे बन्द मकानो का दिन मे रैकी करता है
तथा दिन मे पहचान छिपाने के लिए टोपी- मास्क पहनकर गैंग बनाकर मौका पाकर बंद मकानो का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य महत्पूर्ण सामान को चोरी कर लेते है प्राप्त नगदी को आपस मे बाट लेते है तथा कीमती जेवरात व अन्य वस्तु को चलते फिरते लोगो से बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भैतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है इनके द्वारा थाना चिनहट क्षेत्र मे दिनांक 02.05.2024 को वादी हिमांशु प्रियदर्शी निवासी माधव ग्रीन सिटी के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, व नगदी तथा कुछ दिन पहले गंगोत्री बिहार थाना बीबीडी के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी व जगपाल खेडा व हासेमऊ थाना बीबीडी लखनऊ घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी की रैकी कर बंद मकानो का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने का अपराध किया गया है।