एल.पी.सी.सहारा स्टेट्स में फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल डिबेट
Frank Anthony Memorial Debate in LPC Sahara States
Jul 28, 2024, 13:45 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। सी.आई.एस.ई. नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर स्कूल डिबेट कंपटीशन -2024 का आयोजन लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट्स में किया गया , जिसमें जूरी मेंबर के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो- वाॅयस चांसलर प्रोफेसर मनुका खन्ना व श्रुति केसरवानी तथा जाॅय चौधरी और नम्रता बहादुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही ।
माउंट कार्मल कॉलेज की खुशी मनूचा और जुनेरा जफर विजेता और श्री राम मिलेनियम स्कूल नोएडा के अभय भूषण और नमन सोनपार उपविजेता रहे । जुनेरा जफर और नमन सोनपार श्रेष्ठ वक्ताओं में रहे । इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी एवं शिक्षक- शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।