निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन

Organizing free checkup camps
 
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय )। "एक घण्टा राष्ट्र को, एक मुट्ठी समाज को" समर्पित गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल के तत्वावधान में टी. एस. मिश्रा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दिनाँक- 29 सितंबर 2024 (रविवार) को प्रात- 10:00 बजे से अपराह्न- 02:00 बजे तक, कनौसी ओवर ब्रिज के नीचे (निकट- बी. डी. आर लॉन) पर  निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है,

जिसमें समस्त क्षेत्रीय जनमानस अपने परिजनों एवं साथियों सहित उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार की निःशुल्क शारीरिक जाँच करा सकते हैं।  यह जानकारी संगठन के केन्द्रीय प्रमुख महासचिव  ओ. पी. आजाद  ने दी।