नवागंतुक बीकॉम ऑनर्स छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी (अभिव्यक्ति 2024)का आयोजन किया गया
 

Fresher's Party (Abhivyakti 2024) organised for the new incoming B.Com Hons students
 
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज में शनिवार दिनांक 28 सितंबर 2024 को नवागंतुक बीकॉम ऑनर्स छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी (अभिव्यक्ति 2024)का आयोजन किया गया, जिसमे सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के स्वागत के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों जैसे डिबेट, सिंगिंग, पोस्टर मेकिंग, एक्सटेंपोर एवं स्वरचित कविता वाचन 26 एवं 27 सितंबर 2024 को महाविद्यालय परिसर के माध्यम से उनका उत्साहवर्धन करने का प्रयास किया।

साथ ही विजई छात्र–छात्राओं को उपहार एवं प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा एवं उप प्राचार्य प्रो. के. के. शुक्ला ने की। उन्होंने नव प्रवेशी छात्र–छात्राओं के बीच जीवन जीने के तरीके पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनका महाविद्यालय में स्वागत किया। उन्होंने प्रथम सेमेस्टर के छात्र–छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलकुद एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभा करने के लिए भी प्रेरित किया। बीकॉम ऑनर्स के छात्रों ने पार्टी में गीत संगीत के बीच नृत्य, मिमिक्री एवं सोलो सिंगिंग की रंगारंग अभिव्यक्तियों का आनंद उठाया ।

कार्यक्रम के अंत में डिंपी गुरचन को मिस फ्रेशर एवं तनिष्क तिवारी को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। साथ ही हिमांशु यादव की मिस्टर एंटरटेनर एवं दृष्टि करवानी की मिस स्पार्कलिंग के खिताब से नवाजा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने मिस्टर व मिस फ्रेशर को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन पर बीकॉम ऑनर्स विभाग प्रभारी डा. विवेक कुमार तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. नूर उस सबा , डा. प्रशांत पांडे एवं डा. रवि कुमार तोलानी सहित वाणिज्य संकाय के अनेक शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।