सड़क पर लगा कूड़े का अंबार

heap of trash on the road
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।समाजसेवी सर्व मित्र भट्ट ने बताया कि ख़दरा रोड पर शिया कॉलेज के सामने सीतापुर जाने वाले सड़क पर कूड़े का अंबार, जिससे नजदीकी क्षेत्र में बदबू और बीमारी फैल रही है। राजधानी में मलेरिया और डेंगू के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं। मच्छरों की भरमार है,
नालियां बजबजा रही हैं। जगह-जगह कूड़े के अंबार लगे हैं, मच्छरों से राजधानी में मलेरिया,डेंगू के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पताल भरे हुए हैं, डेंगू के मरीज सरकार को कोस रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के  डायरेक्टर और डॉक्टर, जनसंपर्क अधिकारी फोन ही नहीं उठाते हैं।