थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा Security Guard के ड्रेस में धोखे से ए.टी.एम बदलकर ए.टी.एम से रुपये निकालने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 

The police team of Ghazipur police station arrested the cunning accused who fraudulently changed the ATM card in the uniform of a security guard and withdrew money from the ATM.
 
The police team of Ghazipur police station arrested the cunning accused who fraudulently changed the ATM card in the uniform of a security guard and withdrew money from the ATM.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा Security Guard के ड्रेस में धोखे से ए.टी.एम बदलकर ए.टी.एम से रुपये निकालने वालेअभियुक्त विनीत कुमार शुक्ला पुत्र हनुमान प्रसाद शुक्ला निवासी कमौली थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी उम्र 32 वर्ष को पालिटेक्निक चौराहा पिंक बूथ के पास थाना गाजीपुर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि थाना स्थानीय पर दिनाँक 09.06.2024 को वादी मुकदमा अनिल कुमार श्रीवास्तव निवासी 9/843 इंदिरानगर लखनऊ की तहरीरी सूचना बावत अज्ञात व्यक्ति जोकि (सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस) के द्वारा वादी से एटीएम कार्ड बदल कर 20,000/- रूपये तथा 10,000/- रूपये की शॉपिंग कर (कुल 30,000 रूपये) का फ्रॉड़ कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 0243/2024 धारा 420/411 भादवि पंजीकृत किया गया। थाना गाजीपुर पुलिस टीम रोकथाम जुर्म जरायम संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग जाँच पेण्डिग अहकामात विवेचना क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए अभिसूचक सूचना प्राप्त हुई

कि जिस व्यक्ति की फोटो व वीडियों आपने दिखाई थी वह व्यक्ति पालिटेक्निक चौराहे के पास बने पिंक बूथ के पास खड़ा है और कही जाने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बलने मौके पर पहुँचकर अपने आप को छिपते छुपाते अभिसूचक द्वारा बताए गए व्यक्ति के पास पहुँचकर एक बारगी दबिश देकर घेर घारकर उस व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विनीत कुमार शुक्ला पुत्र हनुमान प्रसाद शुक्ला निवासी कमौली थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी उम्र 32 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गई

तो पहने हुए कैफरी (हॉफ पैन्ट) के दाहिनी जेब से 10,000/-रू0 बरामद हुआ। तत्पश्चात मौके पर पुलिस बल द्वारा पकड़े गये व्यक्ति से रूपये के सम्बन्ध में कडाई से पूछा गया तो बताया कि मै लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम के माध्यम से रुपये निकाल लेता हूँ। दिनांक 30.05.2024 को मैनें स्टेट बैंक आफ इन्डिया स्माईलगंज के बाहर सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनकर एक बूढ़े व्यक्ति का एटीएम बदल कर मुंशीपुलिया चौराहा व पालिटेक्निक चौराहे के बीच में पड़ने वाले एटीएम से 20,000/-रूपये निकाला था

तथा इसी एटीएम कार्ड के माध्यम से पाहवा गिफ्ट हाउस से 4000/- रुपये का सामान व छावड़ा एडवेन्चर से 6000/- रुपये का सामान खरीदा था उन सामानों को मैने राह चलते राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देता हूँ शेष बचे हुए रुपये के साथ आपने मुझे पकड़ लिया है, तथा बाकी के रुपये खर्च हो गये हैं। तत्पश्चात अभियुक्त उपरोक्त से एटीएम कार्ड के बारें में पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया कि एटीएम कार्ड को तोड़कर नाले में फेंक दिया हूँ। मौके पर अभियुक्त विनीत उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 420/411 भादवि से अवगत कराते हुए समय करीब 11:50 AM बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है