गोल्डी ने पुरस्कार में दी कार व मोटर साइकिलें

Goldie gave away cars and motorcycles as prizes
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। भारत के सुप्रसिद्ध मसालों के निर्माता में, शुभम् गोल्डी मसाले प्रा० लि.कानपुर के र्देशक  सुदीप गोयनका द्वारा गणेश पूजन किया गया। अपने उद्‌धोधन में  सुदीप गोयनका  ने मोल्ड समूह के निदेशकों, वितरकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, बड़िया क्यालिटी और वाजिय दाम के साथ बदलते मार्केटिंग परिवेश को ध्यान में रखते हुए टेक्नोलॉजी, ऊत्पादन विस्तार, मार्केटिंग तथा प्रचार में जो पये-नये प्रयोग किये गये कहीं गोल्डी की सफलता के मूलमंत्र है।

गोल्डी को मार्केटिंग की नीति का खुलासा करते हुए  गोयनका ने बताया कि गोल्डी ने अपने सभी वितरकों के मध्य समान मार्केटिंग सिस्टम से ही आज सफलता के इस मुकाम पर अपनी जगह बनाई है। साथ-साथ कम्पनी की प्रगति पैकेजिंग, निर्माण, नेटवर्क पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया गया और देश के साथ विदेशों में भी गोल्डी मसाले की महक को बढ़ाने पर बल दिया। साथ हो उन्होंने पूर्व में चली' भारत अमृत महोत्सव' उपहार योजना एवं लकी ड्रा में निकली कार की चाबी विक्रेता में शीतला


ट्रेडर्स, लखनऊ एवं मोटर साइकिल की चाबी विक्रेता में सार्थक इन्टरप्राइजेज, लखनऊ को पुरस्कार में देकर सम्मानित किया। बिक्री महाप्रबन्धक  आलोक सेठ  ने बताया कि गोल्डी उद्योग समूह को कई बार केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। केन्द्रीय उद्योग मंत्रालय द्वारा गोल्डी को 'सेल्फ इंटरप्रेन्योरशिप एवार्ड' लख टेस्ट एवार्ड' एवं उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगात्न एवार्ड प्राप्त हो चुका है। लघु उद्योग मंत्रालय कृषि एवं ग्रामीण उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रदत्त 'नेशनल एक्सीलेन्सी एवार्ड' जानकर चुका सोल्लों उद्योग समूह नित नई ऊँचाईयों पर पहुँच रहा है।


भारतीय रसोईघरों को शाम एवं शुद्ध जायके की जान माना जाने वाला गोल्डी ब्राण्ड आज बेहतरीन स्वाद उत्तम गुणवत्ता का प्रतीक बन चुका है। कम्पनी ने अपनी शाखाओं का विस्तार देश के विभिन्न प्रांतों में किया है। जिसमें प्रमुख रूप में उत्तर प्रदेश, उत्तरांचाल, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, येस्टबंगाल, असम, उड़ीसा, जम्मू व कश्मीर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक महाराष्ट्र, गुजरात व गोया। देश की सीमाओं को लांघते हुए गोल्डी के उत्पाद आज आस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिकन एवं अरब देशों में त सूजे हैं। गोल्डों को जी कि ISO 22000:2018 का प्रमाण पत्र मिला, जिसने गोल्डों को प्रथम मसाला ब्राण्ड होने का गौरव प्रदान किया।

कम्पनी ने हाल ही में अपने फार्मुलेटेड उत्पादनों की एक नई पैकिंग FRESH LOCK के साथ बाजारों में प्रस्तुत किया है, जिससे  उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के हिसाब से मसाले निकालने के बाद ZIP LOCK के साथ बन्द किया जा सकता है। जिसारे मसालों की खुराम् और स्वाद ज्यों करता है। साथ ही कम्पनी द्वारा साँस की पूरी STANDY POUCH किनाए। जिसकी टेग लाईन' रिश्तों में लाये डबल चमक' बनाई गई है।  क्षेत्रीय बिक्री अधिकारी  सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अरविन्द शर्मा ने बताया कि  आज गोल्डी के पास देश भर में परदेश में फैलकर लाखों रिटेलरों का प्रबन्धन करता है।