कृति पब्लिक स्कूल, बाराबंकी में रामलीला और रावण दहन का भव्य आयोजन
Grand celebration of Ramlila and Ravana Dahan in Kriti Public School, Barabanki
Updated: Oct 10, 2024, 19:20 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।कृति पब्लिक स्कूल ने नवरात्र दुर्गा पूजा और दशहरा के शुभ अवसर पर अपने परिसर में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।उत्सव का आरंभ एक विशेष सभा के साथ हुआ, जहां छात्र छात्राएं शिक्षकगण और सभी कर्मचारियों ने मिलकर त्योहार का महत्व समझा और बच्चों की प्रस्तुति का आनंद लिया । स्कूल की प्राचार्या, डॉ फरजाना शकील अली ने सभी को तत्योहारों की बधाई दी।अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी को रावण दहन से सीख लेकर अपने अन्दर के अहंकार को समाप्त करने को कहा। दशहरा का महत्व और आज की दुनिया में इसका महत्व बताया।
छात्रों ने रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्राइमरी छात्रों ने मास्क बनाने की गतिविधि का आनंद लिया। रावण का एक भव्य पुतला भी बनाया और जलाई गया, जो भगवान राम की विजय का प्रतीक था।
कृति पब्लिक स्कूल ने दिखाया कि दशहरा जो सत्य, न्याय और साहस को प्रतिष्ठित करता है, उसे छात्रों को इन मूल्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को छात्रों और कर्मचारियों के बीच खुशी और उत्सवी शुभकामनाएं देने के साथ समाप्त किया गया।