राजकीय बालिका इंटर कालेज नरही, जियामऊ लखनऊ में लगी भव्य समग्र शिक्षा (मा०)विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25
विषय विशेषज्ञ श्री दिनेश कुमार सिंह राठौर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयशंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय श्रीमती मनीषा द्विवेदी, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ डॉ० दिनेश कुमार एवं राजकीय जुबिली इण्टर कालेज लखनऊ प्रधानाचार्य डॉ० आशुतोष कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक श्री संतोष मिश्र का विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रागिनी मिश्र द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन करके एवं प्रदर्शनी कक्ष द्वार का फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी में लगे एक-एक मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया गया। डायट प्राचार्य एवं श्री राठौर द्वारा बच्चों से मॉडल से सम्बन्धित खूब प्रश्न किए गए तथा बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक उनका उत्तर दिया। विज्ञान शिक्षिका श्रीमती नम्रता अग्रवाल, श्रीमती नीता रानी, श्रीमती विमा महन्थ डॉ० अनुपमा यादव, श्रीमती नीलम गुप्ता डॉ० पल्लवी शर्मा, प्रियका साहू एवं श्रीमती पूनम सिंह के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में 60 मॉडल जिसमें 20 क्रियाशील मॉडल एवं उनसे सम्बन्धित चार्ट्स प्रदर्शित किये गए। बच्चों द्वारा स्मार्ट मेन होल, रिर्चाजेबल टेबल पौन, हाइड्रोपोनिक फार्मिंग, वायरलेस इनवर्टर, फार्मर सेविंग क्रॉप, इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर, मैजिकल बल्ब, ड्रिप इरीगेशन, हयूमन आई वर्किंग मॉडल, मैथ्स पार्क, प्रकाश संश्लेषण मानव हृदय एवं पादप कोशिका आदि बनाये गये।
सीनियर वर्ग कक्षा-11 की नीशू एवं रजनी द्वारा निर्मित मॉडल बायरलेश इन्वर्टर को प्रथम स्थान एवं जूनियर वर्ग कक्षा 9 की वर्षा एवं दिपांशी द्वारा निर्मित मॉडल इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर को प्रथम स्थान हेतु चयनित किया गया।
डायट प्राचार्य द्वारा बच्चों के बनाये गए मॉडल की सराहना करते हुए कहा गया कि इतने उत्कृष्ट और नवाचारी मॉडल उन्होंने इस वर्ष की प्रदर्शनी में कहीं पर भी नहीं देखे। विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार द्वारा बच्चों को निरंतर नए विचार प्रदर्शित करने एवं उनका अपने दैनिक जीवन में क्रियान्वनयन करने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं विज्ञान शिक्षिकाओं को मॉडल बनाने में मार्ग दर्शन देने एवं विद्यालय के शैक्षिक वातावरण की प्रशंसा की गई।
विषय विशेषज्ञ श्री राठौर जी ने कहा कि यह ऐसे उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण वाले विद्यालय में वह बार-बार आना चाहेगे तथा उन्होंने विद्यालय में माह में एक लेक्चर लेने के लिए भी कहा। प्रधानाचार्या डॉ० रागिनी मिश्र द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए निकटस्थ विद्यालय के बच्चे एवं विज्ञान शिक्षिकाएं भी आए और उन्होंने प्रदर्शनी की प्रशंसा की।