स्कूल को ग्रीन बोर्ड दान किए गये:प्रेसिडेंट संगीता मित्तल
 

Green boards donated to the school: President Sangeeta Mittal
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ, जिला 312, 14 सितंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे कस्तूरबा बालिका विद्यालय, हेवेट रोड, लखनऊ में छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्राओं के  माता-पिता के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र हुआ जिसमें उन्हें बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर के ख़तरों से जागरूक कराया गया और आवश्यक जानकारी दी गई और अपनी बेटियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा, बच्चों के यौन उत्पीड़न से सुरक्षा (POCSO) पर एक टॉक शो आयोजित किया गया,

लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया, और छात्राओं तथा स्टाफ के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गये। इस पहल के अंतर्गत स्कूल को ग्रीन बोर्ड भी दान किए गये ताकि शिक्षा संसाधनों को बढ़ाया जा सके। यह कार्यक्रम समुदाय में युवा लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर प्रेसिडेंट संगीता मित्तल, सेक्रेटरी शिखा राज, ज़ोनल हेड मधु भार्गव, पास्ट प्रेसिडेंट मोनिका बंसल, डॉ ऋतु जैन व अन्य सदस्य उपस्थित थे।