बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन
इसके अतिरिक्त मंच पर निर्णायक के रूप में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के डॉ. श्रीकांत शुक्ला और कुमारगंज अयोध्या के डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, एनसीसी अधिकारी डॉ. राजश्री, विश्वविद्यालय हिन्दी अधिकारी डॉ. शिवकुमार त्रिपाठी एवं हिन्दी अनुवाद अधिकारी श्रीमती संध्या दीक्षित उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत एवं भजन प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतिभागियों के सुर,लय,शैली एवं प्रस्तुतिकरण के आधार पर प्रतियोगिता का परिणाम निर्धारित किया जायेगा एवं विजेताओं को हिन्दी पखवाड़ा के समापन सत्र के दौरान पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।