गुरमति जप तप समागम संपन्न

Gurmati chanting and tapasya gathering concluded
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। माता गुजरी सत्संग सभा द्वारा गुरमति जप तप समागम का आयोजन दोपहर 12:00 से 3:30 बजे तक श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला में किया गया।


इस विशेष समागम में माता गुजरी सत्संग सभा की सदस्याओं एवं समूह संगत द्वारा श्री जपु जी साहिब,चौपाई साहिब एवं श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया और माता गुजरी सत्संग सभा की सदस्याओं ने शबद कीर्तन गायन एवं समूह संगत को नाम सिमरन करवाया। 

मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरजिंदर सिंह जी ने गुरु महाराज के चरणों में अरदास की। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा जी ने समागम में आई समूह संगत का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा समूह संगत में गुरु का लंगर वितरित किया गया।