बालिका विद्यालय में गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

Guruvandan-student felicitation program organized in girls school
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। क्या गंगा क्या गोमती, बदरी गया पिराग/सतगुर में सब ही आया, रहे चरण लिव लाग। गुरु का महत्व सदा इस समाज में सर्वोपरि रहा है। गुरु की कृपा से ही कच्ची मिट्टी का बालक एक विराट व्यक्तित्व वाला बन जाता है। इसीलिए गुरु का सम्मान समाज का सम्मान माना जाता है।

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक के सौजन्य से गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद की प्रांतीय महिला संयोजक कंचन अग्रवाल तथा भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक लखनऊ की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल का विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा स्वागत किया गया।

तत्पश्चात मंजुला यादव एवं प्रतिभा रानी के निर्देशन में कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। कक्षा 12 की रिया तथा कक्षा 11 की सृष्टि सिंह ने गुरु के महत्व को बताते हुए गीत प्रस्तुत किये। कंचन अग्रवाल एवं मंजू अग्रवाल द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षिकाओं का अभिनंदन करते हुए उनको उपहार भेंट किए गए तथा सत्र 2023-24 में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं शिवानी, शगुन, हर्षिता मिश्रा, आराधना निषाद, सृष्टि सिंह, इला सिद्दीकी और प्रीति को उपहार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।विद्यालय में आयोजित होने वाले बाल सभा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने एकल गीतों की भी प्रस्तुतियां दीं। हाई स्कूल में गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु सृष्टि सिंह को वरिष्ठ शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा समस्त पुरस्कृत छात्राओं को बधाई एवं आशीर्वाद दिया गया।