एलबीएस में तुलसी जयंती पर हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

Hanuman Chalisa recited on Tulsi Jayanti at LBS
 
Hanuman Chalisa recited on Tulsi Jayanti at LBS
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)।गोण्डा में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर आज लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के हिंदी विभाग में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। यह प्रार्थना बांग्लादेशी हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की बहुविध प्रताड़ना से रक्षार्थ की गई।


हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की आत्मा की शांति और संघर्षरत व्यक्तियों के साहस-संबल प्रदान करने के लिए प्रभु श्रीराम और  श्री हनुमान जी से प्रार्थना की गई।  प्रो. मिश्र ने बिना किसी उत्सवधर्मिता के इस अनौपचारिक अभियान के अंतर्गत देशवासियों से अपेक्षा की है कि वे बांग्लादेश की स्थिति और अपने पड़ोसी देशों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करें और हिंदुओं तथा अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध अपनी आवाज को अवश्य मुखर करें। उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आपको आत्मशक्ति का जागरण और बल तथा पौरुष को जगाना ही होगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रार्थना एवं पाठ का उद्देश्य भारत देश के जन-जन की आत्मा को झंकृत करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में आतताइयों के मंसूबों को ध्वस्त करने में यथासंभव कारगर कदम उठाए।  उन्होंने उम्मीद जताई कि निरपराध तथा निर्दोष जन की आत्मा की तेजस्विता प्रकट होगी और उनके इस दारुण संघर्ष को सफल करने में दिव्य शक्तियाँ सहायक होंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. जितेन्द्र सिंह, हिंदी विभाग के प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र,डा. मुक्ता टण्डन, रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. रवि प्रकाश ओझा, दीप्ति गुप्ता, पुष्कर बाबू सम्मिलित हुए।