विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, प्रोफेसर सुब्रत चंद्र एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर वीके शर्मा के निर्देश में सम्पन्न हुआ एक वृहद रक्तदान शिविर। 
 

A massive blood donation camp was organised under the guidance of Head of Department of Transfusion Medicine, Professor Subrata Chandra and Blood Bank in-charge Dr VK Sharma.
 
रक्तदान महादान - आज शुक्रवार दिनाँक 14 जून 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान को प्रेरित करते हुए, रक्तदान जागरूकता के लिए लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक की ऐतिहासिक पहल की गई।  प्रथम बार संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सीएम सिंह ने स्वयं किया रक्तदान। 
 

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। आज  दिनांक 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लोहिया संस्थान में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन माननीय मंत्री श्री swatandra देव सिंह जी के द्वारा किया गया,

इस अवसर पर निदेशक डा C M Singh, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के सिंह,डॉ ए पी जैन, डॉ भुवन तिवारी, डॉ संजय भट्ट,  डॉ सुब्रत चन्द्रl , Dr दिनकर,  डॉ स्वागत महापात्र, डॉ वी के शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर प़र निदेशक महोदय ने स्वयं रक्तदान कर संस्थान के इतिहास में एक अभूतपूर्व पहल करी l
कुल 80 यूनिट रक्त दान हुआ