हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: दसवीं सांस्कृतिक संध्या में जयप्रकाश ने स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया

Hindustan Handicraft Festival: In the tenth cultural evening, Jayaprakash entertained the audience with stand up comedy
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।स्मृति उपवन बंग्ला बाजार में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बृहस्पतिवार शाम आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा द्वारा सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से शुरूआत हुई। आगे सांस्कृतिक मंच से कॉमेडियन जयप्रकाश जिन्हें जूनियर राजू के नाम से जाना जाता है। जयप्रकाश ने बेहतरीन स्टैंड अप कॉमेडी करके दर्शकों को खूब गुदगुदाया और आनंदित किया। डॉ आर पी सिंह डायरेक्टर एस. एन . मोंटेसरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई ।

फैज एवम जोया ने कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले.... जुगलबंदी डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया। स्वाति - वैष्णवी ने बावन गज का दामन...... नैना - अंजलि ने ऐसा देश है मेरा... नृत्य कर पंडाल में बैठे दर्शकों को ठुमका लगाने पर मजबूर कर दिया। अगले क्रम में तमन्ना, शाहिना, नमन,वैस ,अभय ,जीतू, अनन्या, धीरज, राधिका, रितिका बच्चों ने स्कूल लाइफ पर कॉमेडी ड्रामा प्रस्तुत किया। वहीं आंचल,रीना,अनन्या द्वारा करवा चौथ पर कॉमेडी नाटक से खूब ठहाके लगे।

श्रील अभय चरण भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद जी के शिष्य, श्री संजीव अग्रगामी दास, श्री रमा नाथ दास, संगीता माता जी व श्री मुरली मनोहर दास जी एवं उनकी संकीर्तन मंडली हरे कृष्ण कम्युनिटी लखनऊ द्वारा प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर किया। विषय : "मनुष्य जीवन का मूल प्रयोजन" एक आध्यात्मिक ही नहीं अपितु मनुष्य जीवन का यथार्थ सत्य l इस अवसर पर महोत्सव समिति के रणवीर सिंह ,विनय दुबे, हेमू चौरसिया आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला एवम मनीष पंडित ने किया।