यदि विकास का है संकल्प, तो वोटिंग ही है एक विकल्प
If there is a resolve for development, then voting is the only option.
Updated: May 18, 2024, 13:12 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय )। सन्त एस राम इण्टर कालेज ,जानकीपुरम् विस्तार लखनऊ की प्रधानाचार्या मिथलेश कनौजिया उपप्रधानाचार्य अमित बाजपेई समन्वयक नाहिद हसन सभी शिक्षकगण हेमलता वर्मा रीतू बिस्कोय सुनीता तिवारी पूजा शर्मा रूचि शुक्ला अंशिका झा साधना पाण्डेय उमेश प्रताप मौर्या रवि पाण्डेय सुरेश पाल यादव चित्रांशु निगम कुंदन कुमार एवं छात्र/छात्राएं,
सुरक्षा बल के जवानों के साथ सामान्य लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान के लिए भव्य मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से रसूलपुर कायस्थ, अजनहर कला, मिर्जापुर चैधरीपुरवा ,जे0पी0 हाॅस्पिटल,शुक्ला चैराहा, लोधी चैराहा, मौर्या तिराहा, परीपुस्तक केन्द्र, शौर्य विहार, सरस्वतीपुरम् अटल चैराहा, 60 फिटा रोड, भुइयन देवी मन्दिर, नहर रोड के आस पास की कालोनी में निकाली गई लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। विभिन्न छात्र/छात्राएं श्रद्वा वर्मा, जया सिंह भदौरिया अंशिका वर्मा, सविता राजपूत प्रियंका सिंह, अंकित विश्वकर्मा , अंश सिंह ,पंखुडी यादव, सुप्रिया सिंह अर्चना जायसवाल रितिक मोदी शरद शर्मा आदित्य यादव मंजीत गरिमा राजपूत ने उत्साहपूर्वक विभिन्न नारो का सम्बोधन किया। युवा हो तुम देश की शान। जागो उठो करो मतदान।। लोकतंत्र की पहचान, मत,मतदाता और मतदान। यदि विकास का है संकल्प, तो वोटिंग ही है एक विकल्प। बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता।