नाली की सफाई एवं नाली से पत्थर नहीं हटाए गए तो नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे खजाना मार्केट के व्यापारी

If the drain is not cleaned and the stones are not removed from the drain, then the traders of Khazana Market will gherao the Municipal Corporation headquarters
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। खजाना मार्केट आशियाना के व्यापारियों ने खजाना मार्केट की नाली की सफाई किए जाने की मांग एवं नाली पर नगर निगम की मिली भगत से बड़े-बड़े पत्थर रखकर उसको ढक  दिए जाने से सफाई में आ गए व्यवधान को हटाने की मांग को लेकर खजाना मार्केट ,आशियाना के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री एवं खजाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौड़ के नेतृत्व में सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।


उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री एवं खजाना मार्केट आशियाना के अध्यक्ष संदीप सिंह गौड़ ने बताया खजाना मार्केट के बाहर की  तरफ नालियों की 2 साल से सफाई नहीं हुई है बारिश में बेसमेंट में पानी भर जाता है अभी कुछ दिन पूर्व दिल्ली में हादसा हुआ है जिससे खजान खजाना मार्केट के व्यापारी भी असंकित एवं भयभीत हैं उन्होंने बताया नगर निगम के जोनल अधिकारी 8  अजीत राय को इस संबंध में संगठन द्वारा पूर्व में भी नाली की सफाई के लिए लिखित पत्र दिया गया है तथा उनसे व्यापारियों ने मिलकर भी सफाई करवाने तथा नाली की सफाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले पत्थरों को  हटवाने की मांग की थी।


 जोनल अधिकारी आठ अजीत राय ने व्यापारियों से आज बुधवार को सुबह 8:30 बजे मौके पर पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था किंतु जोनल अधिकारी अपने वादे के अनुसार मौके पर नहीं पहुंचे तथा उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया जिससे व्यापारियों का धैर्य  चुक गया तथा व्यापारियों ने सड़क पर बैठकर ही विरोध  प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को व्यापारियों ने जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा जोनल अधिकारी से बात की गई प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा हस्तक्षेप करने एवं व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर जोनल अधिकारी 8 अजीत राय मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।


खजाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौड़  ने कहा यदि 3 दिन में नाली की सफाई नहीं हुई तथा नाली से पत्थर नहीं हटाए गए तोखजाना मार्केट के व्यापारी नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा 3 दिन पूर्व दिल्ली में बेसमेंट में पानी भर जाने से बड़ा हादसा हो चुका है उसके बावजूद जोनल अधिकारी इस विषय की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं उन्होंने कहा बारिश में खजाना मार्केट के बेसमेंट में नाली की सफाई न होने के कारण पानी भर जाता है। विरोध प्रदर्शन करने में महासचिव आर के एस राठौड़, कोषाध्यक्ष अंकुर कपूर ,वीरेंद्र ,सुनील वर्मा, रोहित, राजीव सूरी, मनीष खन्ना ,पीके वाजपेई ,रितेश खरबंदा, प्रीतिका, नवनीत सहित खजाना मार्केट के काफी व्यापारी शामिल थे।