हर भी जाओ तो गम ना करो फिर से खेलो मगर हौसला कम न करो

Don't be sad even if you lose, play again but don't lose courage
 
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। मांटफोर्ट इंटर कॉलेज लखनऊ में वार्षिक खेल दिवस दिनांक 23 नवंबर 2024,  को विद्यालय परिषद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शीर्षक था 'गति में सामंजस्य'। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था। 


कार्यक्रम का शुभारंभ गार्ड ऑफ हॉनर एन सी सी के कैडेटों के द्वारा एवं सुंदर प्रार्थना गीत के द्वारा मुख्य अतिथि मेजर जनरल विक्रम कुमार (एडिशनल डायरेक्टर जनरल, उत्तर प्रदेश एन सी सी निदेशालय) का स्वागत एवं  के एवं अभिनंदन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने अपने भाषण में विद्यार्थियों से खेल भावना से भाग लेने को कहा और आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के विषय में भी बताया। एनसीसी के तीनों समूह एवं कॉलेज कैबिनेट के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई , उनके कदमों का संयोजन देखने योग्य था ।


मशाल  प्रज्जलवन के बाद गुब्बारे उड़ाकर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम आरंभ करने की घोषणा की गई । उसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया ।आज के मुख्य आकर्षण थे  विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित ड्रिल। इस क्रम में कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने प्लेकार्ड ड्रिल प्रस्तुत किया जिसमें उनके हाथों एवं पैरों का संयोजन देखने योग्य था ।कक्षा 7 के विद्यार्थियों के द्वारा कार्डियो क्रू नमक ड्रिल प्रस्तुत की गई । कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने भारत के मराठा इतिहास को पुनर्जीवित कर दिया , लेजियम डांस ड्रिल के द्वारा। 


कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा फ्लेमिंको  डांस ड्रिल का प्रस्तुतीकरण निश्चय ही आज उपस्थित जन समुदाय को हर्ष विभोर कर गया और अंत में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ड्रिल पंजाब की धड़कन ने वाकई लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया। इसके अतिरिक्त कक्ष 10 एवं 12 के विद्यार्थियों को रिले रेस एवं कक्षा 6 , 7 , 8 और 9 की 100 मीटर रेस में लोगों के उत्साह को बढ़ाने में  पूरा योगदान दिया।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर पिरामिड रचना ने  लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया , कार्यक्रम का अंत ग्रैंड फिनाले द्वारा हुआ इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने अपने भाषण द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया । विद्यालय के सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीना करन दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस प्रकार विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम उपप्रधानाचार्य  टी  टी मैथ्यू, सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीना करन  दास,  मिडिल स्कूल कोऑर्डिनेटर बिंदु पिल्लई एवं विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं , कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।