साहस व आत्मविश्वास बरकरार रखेंगे तो जीवन में सफलता हमेशा कदम चूमेगी:भावना सिंह
 

If you maintain courage and confidence, success will always follow you in life: Bhavna Singh
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय). छावनी स्थित माध्यमिक विद्यालय आर.ए. बाजार कैण्ट के सभागार में कैण्ट बोर्ड द्वारा अपने स्कूलीय बच्चों के लिए आयोजित किये गये 15 दिवसीय समर कैम्प (हुनर) का बड़े जोश व उत्साह के साथ समापन किया गया।

कैम्प में छावनी परिषद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  प्रधान निदेशक रक्षा सम्पदा मध्य कमान लखनऊ  भावना सिंह  ने समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि बच्चों के लिए मानसिक, शारीरिक, आर्थिक व भावनात्मक विकास बहुत जरूरी है यह विकास इस प्रकार के आयोजन से ही सम्भव हो सकता है। समर कैम्प में गायन, नृत्य, अभिनय की कला सीखने वाले बच्चों का आवाहन करते हुए उन्होने कहा कि वह अपना यह साहस व आत्मविश्वास आगे भी बरकरार रखेगें तो जीवन में सफलता हमेशा उनका कदम चूमेगी।

मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद लखनऊ  अभिषेक राठौर ने श्रीमती भावना सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया। सी.ई.ओ. ने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण के लिए पी.डी. मैम द्वारा किये गये कार्य उनकी सकारात्मक सोच को दर्शाता है। उन्होने कहा कि समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चे अपनी इसी प्रतिभा के बूते अपना भविष्य बनाये। कैण्ट बोर्ड व परिवार के साथ ही समूचे देश का नाम रोशन करें। इसके पहले इंस्ट्टीयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के निर्देशन मयंक रंजन ने समर कैम्प के बारे में विस्तार में बताया। समारोह के दौरान समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। अन्त में अतिथियों व आगतुओं का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या  पूनम ठाकुर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर छावनी परिषद द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापिका, शिक्षक-शिक्षिकायें व बड़ी संख्या छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।