पंचभीष्म यज्ञ में श्रद्धालुओं का बताई जड़ी-बूटियों की महत्ता
डेरा बाबा रुद्रानंद में आयुष विभाग ने लगाया दस दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर
किया 2200 से अधिक लोगों का उपचार
इस दौरान बदलते मौसम में लोग अक्सर बीमार हो जाते हैं। ऐसे में किसी तरह का वायरल न तथा किसी भी तरह की बीमारी से ज्यादा लोग प्रभावित न हों इसी उद्देश्य से जिला आयुष विभाग ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस दस दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में 2200 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया।
चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. वरिंद्र धीमान ने बताया कि इस दौरान ज्यादातर मरीज जोड़ों के दर्द तथा पेट संबंधी बीमारियों के आए। जिन्हें जिला आयुष विभाग द्वारा उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ निशुल्क दवाईयां भी मुहैया करवाई गईं। उन्होंने बताया कि पंचभीष्म यज्ञ में सम्मिलित होने आए श्रद्धालुओं के लिए जिला आयुष विभाग द्वारा प्राचीन भारतीय पद्धति द्वारा उपचार किया गया।
आए हुए श्रद्धालुओं को भारतीय वन संपदा में बिखरी पड़ी उपरोगी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को सहेजने का भी आग्रह किया गया। ताकि लोग छोटी-मोटी बीमारियों का उपचार घरद्वार पर ही अपने आसपास बिखरी वन संपदा में विद्यमान जड़ी-बूटियों से कर सकें।
इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में जिला आयुष विभाग द्वारा लगाए गए दस दिवसीय निशुल्क चिकित्सा में डॉ. नीरू शर्मा, डॉ. वरिंद्र धीमान, डॉ. हरीष कुमार के अलावा एपीओ आरती शर्मा, योगराज, वीना देवी, तारा देवी व रणवीर सिंह की टीम शामिल रही।