शोभायात्रा में बालक, बालिकाओं द्वारा विभिन्न देवी देवता का रूप धारण कर सजीव झांकियां निकली हाथी, घोड़े ,ऊंट भी शोभायात्रा में शामिल हुए 

In the procession, live tableaus were performed by boys and girls in the form of various Gods and Goddesses. Elephants, horses, camels also participated in the procession.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )।रामनवमी  के अवसर पर  प्रत्येक वर्ष की भांति श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में इंदिरा नगर नगर ए ब्लॉक, निकट कन्वेंशन सेंटर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकली श्री राम जन्मोत्सव समिति के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष तथा आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री शशिकांत शर्मा, समिति के महामंत्री संजीव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर श्रीमती सुषमा खड़कवाल ने भी पूजा अर्चना की। शोभा यात्रा लेखराज मार्केट, अयोध्या रोड, मारुति पुरम ,भूतनाथ मार्केट, शालीमार चौराहा, मीना मार्केट होते हुए अपने उद्गम स्थल पर संपन्न हुई

श्री राम जन्मोत्सव समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कवीन्द्र  मल्होत्रा एवं दीपक श्रीखंडे ने बताया इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ तथा जगह-जगह पर व्यापारियों, आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नागरिकों तथा भक्तों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया तथा शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की सजीव झांकी भी शामिल हुई तथा कई बैंड भी शोभायात्रा में शामिल हुए तथा प्रयागराज के भक्त श्री जितेंद्र बजरंगी हनुमान वेश धारण कर राम धुन पर नृत्य करते पूरे मार्ग में शोभायात्रा के आकर्षण का केंद्र बिंदु बने रहे  तथा श्री राम चंद जी शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे व बुजुर्ग, पुरुष शामिल हुए तथा रास्ते भर राम धुन पर तालियां बजाकर झूमते हुए भक्तिमय वातावरण में नृत्य करते रहे


तथा हाथी ,घोड़े ,ऊंट भी शोभा यात्रा में शामिल हुए समिति के पदाधिकारियों ने बताया  विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूव डीजीपी विक्रम सिंह,उत्तर प्रदेश आदर्श  व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्वी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ओ पी श्रीवास्तव कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा सहित कई सभासद एवं भक्त गणों ने भगवान की पूजा अर्चना की तथा आरती उतारी तथा शोभायात्रा में शामिल हुए।