तीन नवीनीकृत शाखाओं अयोध्या रोड, जेहटा तथा अलीगंज सीपीपीबी का उद्दघाटन समारोह सम्पन्न
Inauguration ceremony of three renovated branches Ayodhya Road, Jehta and Aliganj CPPB concluded
Nov 12, 2024, 13:55 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपना 106 वाँ स्थापना दिवस मनाया। इसी उपलक्ष्य में लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत तीन नवीनीकृत शाखाओं फैजाबाद रोड, जेहटा तथा अलीगंज सीपीपीबी का उद्दघाटन अंचल प्रमुख श्री राजेश कुमार तथा क्षेत्र प्रमुख श्री मार्कण्डेय यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री राजेश कुमार ने बैंक के स्टाफ सदस्यों तथा सम्मानित ग्राहकों को संबोधित किया तथा यूनियन बैंक के साथ सदैव बने रहने और भविष्य में भी सेवा करने का अवसर देते रहने हेतु अभिवादन और धन्यवाद किया। उन्होंने मौक़े पर उपस्थित ग्राहकजनों को यूनियन बैंक के स्थापना से लेकर अभी तक के स्वर्णिम कीर्तियों से संक्षेप में अवगत कराया। क्षेत्रीय प्रमुख महोदय ने धन्यवाद करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि यूनियन बैंक सदैव ही ग्राहक सेवा की प्रतिबद्धता को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करता रहेगा।