मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम पर बढ़ाई जागरुकता
 

Raising awareness on prevention of diseases spread by mosquitoes
 
Raising awareness on prevention of diseases spread by mosquitoes
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के खिलाफ़ शहर की लड़ाई में योगदान देते हुए डाबर की ओर से भारत के जाने-माने पर्सनल ऐप्लीकेशन मॉस्क्युटो रेपेलेन्ट ब्राण्ड ओडोमॉस ने आज सुरक्षा बंधन कैंपेन के लॉन्च की घोषणा की है। सुरक्षा के प्रतीक, रक्षाबंधन के त्योहार के उपलक्ष्य में यह कैंपेन लाया गया है।

जिस तरह से बहन भाई की कलाई पर राखी बांध कर उसकी सुरक्षा की कामना करती है, ठीक उसी तरह ओडोमॉस मच्छरों से सुरक्षा देता है। इस कैंपेन के तहत ओडोमॉस ने छात्रों के बीच ओडोमॉस बैण्ड बांटे, उन्हें मच्छरों से फैलनी वाली बीमारियों और इनकी रोकथाम के बारे में जागरुक बनाया।

आज यहां संत एस. राम इंटर कालेज, निकट शुक्ला चौराहा, जानकीपुरम में इस पहल के अन्तर्गत हुये जागरूकता सत्र में दिनेश कुमार, मैनेजर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, डाबर इण्डिया लिमिटेड, कालेज की प्रधानाचार्या मिथिलेश कनौजिया, उप प्रधानाचार्य अमित बाजपेई, समाजसेवी अजय यादव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इस दौरान डाबर ने बच्चों में ओडोमॉस मॉस्क्युटो रेपेलेन्ट प्रोडक्ट्स भी वितरित किए।

कंपनी ने मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के कारण, लक्षण एवं रोकथाम के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन भी किया। इस पहल पर संतोष जयसवाल, कैटेगरी हैड- मॉस्क्युटो रेपेलेन्ट, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘सुरक्षा बंधन कैंपेन समाज के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए डाबर ओडोमॉस के प्रयासों पर रोशनी डालता है। रक्षा बंधन के अवसर पर मच्छरों से सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाकर इस कैंपेन ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न किया।