IND vs SL 1st ODI News Update In Hindi : श्रीलंका और  भारत के बीच  पहला मैच  वनडे आज खेला जायेगा 

IND vs SL 1st ODI News Update in Hindi : The first ODI match between Sri Lanka and India will be played today
 
Sri Lanka vs India, 1st ODI  ODI News Update In Hindi : श्रीलंका और  भारत के बीच तीन वनडे मैच का सीरीज का पहला मैच आज खेला जायेगा ,इन दोनों टीम का यह मुकबला कोलंबो के  R.Premadasa Stadium में खेला जायेगा . वही इस मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से खेला जायेगा ,  इस पहले भारतीय टीम श्रीलंका t20 मैच में 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया था 

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2023 विश्व कप के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है

भारतीय टीम अब एकदिवसीय सीरीज में खेलने के लिए तैयार है। टीम इंडिया आज  को ही अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है। भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में लीड लेने का प्रयास करेगी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2023 विश्व कप के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। अब लम्बे समय के अब दोनों एक बार फिर से पचास ओवर के फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। कोहली और रोहित के आने से टीम इंडिया का स्वरूप अलग लग रहा है। कोलम्बो की पिच धीमी होती है लेकिन बल्लेबाज पिच पर जम जाने के बाद स्कोर कर सकते हैं, इस पिच पर स्पिनरों की अहम भूमिका हो सकती है।

शुभमन गिल को वनडे टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है। उन्हें हाल ही में टी20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्हें नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार किया जा रहा है। दो अनकैप्ड खिलाड़ी हर्षित राणा और रियान पराग को भी टीम में शामिल किया गया है और वे अपना डेब्यू कर सकते हैं। 

sri lanka vs india 1st odi playing 11

sri lanka 1st odi playing 11 : Pathum Nissanka, Avishka Fernando, Kusal Mendis, Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Janith Liyanage, Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Dunith Wellalage, Mahesh Theekshana, Asitha Fernando

india 1st odi playing 11 : Rohit Sharma, Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul/Rishabh Pant, Shivam Dube/Riyan Parag, Axar Patel, Harshit Rana, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Khaleel Ahmed/Arshdeep Singh