इंनर व्हील क्लब्स  लखनऊ जिला 312 ने सफल HPV टीकाकरण शिविर का आयोजन किया
 

Inner Wheel Clubs Lucknow District 312 organised successful HPV vaccination camp
 
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। इंनर व्हील क्लब्स  लखनऊ जिला 312 ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के सहयोग से क्वीन मैरी अस्पताल, KGMU में युवा किशोरियों के लिए मानव पेपिलोमा वायरस (HPV) के खिलाफ सर्वाइकल कैंसर रोकथाम टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लड़कियों का टीकाकरण किया गया, जो हमारी सर्वाइकल कैंसर रोकथाम के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर KGMU की उपकुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सोनिया नित्यनंद, डॉ. सुजाता देव, OB/GYN की प्रोफेसर, और डॉ. अंजू अग्रवाल, OB/GYN की प्रोफेसर एवं प्रमुख उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ.) शालिनी गुप्ता, मौखिक रोगविज्ञान और सूक्ष्मजीवविज्ञान की प्रोफेसर एवं प्रमुख भी शामिल हुईं।

यह पहल, जिला अध्यक्ष आशा अग्रवाल की सर्वाइकल कैंसर रोकथाम टीका अभियान का एक हिस्सा, युवा लड़कियों को सशक्त बनाने और हमारे समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है।

इस कार्यक्रम में सदस्य भी शामिल हुए, जिनमें PDC अल्का बंसल, जिला मेंटर; ज़ोनल हेड मधु भार्गव; जिला समन्वयक PP मोनिका बंसल और PP शशी गुलाटी; और लखनऊ के सभी इंनर व्हील क्लब्स के अध्यक्ष: संगीता मित्तल, अनुभा गुलाटी, मिटुल रस्तोगी, नीलू श्रीवास्तव, तनुज़ा जायसवाल, सुनीता गोस्वामी, अनुसुइया दीक्षित, रेखा भूषण, शशी अग्रवाल, और ममता शामिल थे। 
इनरव्हील क्लबस के टीकाकरण अभियान का यही संदेश था कि आज के बाद भी हम सब मिलकर सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।