विकास एवं अनुरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के दिये निर्देश

Instructions given to complete the development and maintenance works in a time bound manner with top priority
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फुले जोनल पार्क, स्मृति उपवन व वनस्थली पार्क में चिल्ड्रेन-प्ले एरिया विकसित किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरूवार को शारदा नगर व कानपुर रोड योजना का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस बाबत दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकास एवं अनुरक्षण के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाए।
 

 
 उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सर्वप्रथम शारदा नगर विस्तार योजना में बनाये गये प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्देश दिये कि जल निगम के साथ समन्वय स्थापित करके हैंडओवर की गयी जमीन पर जल्द से जल्द एस0टी0पी0 का निर्माण शुरू कराया जाए। इसके अलावा क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से पार्कों का विकास व सौंदर्यीकरण करवाया जाए। निरीक्षण में पाया गया कि कालोनी के पीछे की दीवार टूटी हुयी है, जिसे उपाध्यक्ष ने पुनः निर्मित कराने के निर्देश दिये। वहीं, योजना में खाली पड़े लगभग 170 आवासीय भूखण्डों की पत्रावलियों का परीक्षण कराकर इन्हें ई-आॅक्शन के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिये। 

 इसके बाद उपाध्यक्ष ने रतन लोक अपार्टमेंट का निरीक्षण किया। यहां सीपेज आदि की समस्या पायी गयी, साथ ही कुछ फ्लैटों के खिड़की-दरवाजे क्षतिग्रस्त मिले। इस पर उपाध्यक्ष ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए एक महीने के अंदर समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। सोसाइटी में क्लब हाउस निर्मित था, जिसे उपाध्यक्ष ने संचालित कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उपाध्यक्ष ने कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फुले जोनल पार्क, स्मृति उपवन व वनस्थली पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि तीनों पार्कों में थीम आधारित चिल्ड्रेन प्ले एरिया विकसित किया जाए, जिसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल से प्रस्ताव तैयार करा लिया जाए। साथ ही पार्कों में टिकटिंग के उचित प्रबंधन के लिए साॅफ्टवेयर विकसित करवाया जाए।

उपाध्यक्ष ने अवध चौराहा, बारा बिरवा स्थित मानसरोवर मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि मार्केट की रिक्त दुकानों की फाइलों का परीक्षण कराकर इसे बल्क सेल के माध्यम से विक्रय किया जाए। इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी एवं रवि नंदन सिंह, जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह, अधिशासी अभियंता अजय गोयल एवं नीरज कुमार, सहायक अभियंता उर्वशी श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।