सनमानी समाज में "सन" की तरह चमकेगी इशिता बिटिया

Ishita daughter will shine like a "sun" in a selfish society.
 
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) जिले जिले में सनमानी समाज से जुड़े रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रेलवे गंज निवासी स्वर्गीय श्री रामेश्वर गुप्ता की पौत्री  एवं निर्मला नर्सिंग होम के संस्थापक /संचालक डॉक्टर  आर पी गुप्ता एवं डॉक्टर अंजु गुप्ता की सुपुत्री इशिता गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में 154वीं रैंक हासिल कर अपने समाज का ही नहीं वरन जिले का गौरव बढ़ाया है।यह  कहना भी गलत  नहीं होगा कि इशिता अपने सनमानी वैश्य समाज-कल्याण के युवाओ की रोल मॉडल बनकर उभरी है ।
जिले की बिटिया आईएएस बनकर अब जिले को गौरवान्वित करने जा रही है सेंट जेवियर स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर इशिता ने अपनी कामयाबी के झंडे फहरा दिए बिटिया की जी तोड़ मेहनत ने परिवार वालों तथा शुभचिंतकों के चेहरों पर खुशियां ला दी आज समाजसेवी बीडी गुप्ता, महेश गुप्ता डब्लू ,शासकीय अधिवक्ता पंकज गुप्ता ,सेवानिवृत्ति इंजीनियर देश दीपक गुप्ता, पूर्व सभासद राजीव गुप्ता पत्रकार पीके गुप्ता बबलू आदि ने निर्मला नर्सिंग होम पहुंचकर अपनी बिटिया को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस दौरान डॉक्टर आर पी गुप्ता और डॉक्टर अंजू गुप्ता को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी बिटिया की इस कामयाबी से जिलेवासी गौरवान्वित है वही अधिवक्ताओं में भी हर्ष की लहर है रेलवे गंज निवासी प्रमुख व्यवसाय प्रकाश गुप्ता ने भी बिटिया की कामयाबी को समाज के लिए एक प्रेरणा से ओतप्रोत मिसाल माना है।