प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ

The event concluded with distribution of prizes and certificates to the participants
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, एथलेटिक मीट के 52वे संस्करण का समापन समारोह, मुख्य अतिथि, चंद्रहास सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय एथलीट, के कर कमलों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ। 


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, अनुशासन एवं कठिन परिश्रम से ही खेल में उत्कृष्टता  हासिल की जा सकती है। और यही बात हमारे जीवन में भी लागू होती है। खेल और खिलाड़ी दोनों ही एक दूसरे के पूरक है।उन्होंने कहा  कि खेलों में प्रतिभाग करना ही अपने आप में विजेता होने से कम नहीं।


समापन समारोह की अध्यक्षता, श्री वी  एन मिश्र,अध्यक्ष, महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने की। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय मंत्री प्रबंधक, श्री जीसी  शुक्ला ने आगामी दिनों में महाविद्यालय में खेलकूद सुविधाओं को और बेहतर बनाने की बात छात्र-छात्राओं से की। प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय, खेल, सांस्कृतिक प्रतिभा एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए निरंतर कार्यरत है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह आगे आए और तीनों क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करें।  एथलेटिक मीट 2024 की संयोजिका, प्रो पायल गुप्ता ने बताया कि दो दिनों तक चली एथलेटिक मीट में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की उन्होंने बताया कि एथलेटिक मीट 2024 की ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी सुश्री रुखसार ने बालिका वर्ग के लिए तथा प्रदीप कुमार ने बालक वर्ग के लिए प्राप्त की। डॉ अंशुमाली शर्मा ने समारोह के समापन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ अभिषेक कुमार, डा बलवंत सिंह, डॉ आर एस चौहान, डॉ दिवाकर यादव,डॉ डी एम त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।