संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने चिनहट पुलिस की कस्टडी में मारे गए मोहित पाण्डेय के परिवार से की भेंट 

The United Industry Trade Board met the family of Mohit Pandey who was killed in the custody of Chinhat Police
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।चिनहट पुलिस की  कस्टडी मे मारे गए मोहित पांडे के परिवार से संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने की मुलाकात। लखनऊ चिनहट पुलिस की  प्रताड़ना से मारे गए व्यापारी मोहित पांडे की मां व  चाचा एवं चचेरे भाई बहन तथा पत्नी सहित उनके बच्चों से संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने मुलाकात करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली


जब उन्हें यह पता चला कि अभी तक किसी भी दोषी की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है और न ही किसी तरह का सहयोग मिला है केवल आश्वासन ही दिया गया है यह जानकारी मिलते ही अंजनी कुमार पांडे ने स्वयं डी सी पी पूर्वी शशांक सिंह से संगठन के पदाधिकारी के साथ जाकर  मुलाकात किया यह पूछे जाने पर  की मृतक मोहित पांडे के दोषियों को कब तक  गिरफ्तार  किया जाएगा इस पर शशांक सिंह सही जवाब न देते हुए टाल मटोल करते नजर आए केवल यही कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इसमें बड़े-बड़े लोग लगे हैं ।मोहित का परिवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद में इस आशा में बैठा है

कि हमें न्याय जरूर मिलेगा  यह भी पता चला है कि जिस व्यक्ति से मोहित का विवाद हुआ था आदेश और उनके चाचा को भी पुलिस ने छोड़ दिया है  यहीं पर संगठन के व्यापारियों ने कहा है की मोहित का परिवार बहुत सीधा-साधा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस बात का बहुत ध्यान रखना पड़ेगा कि किसी प्रकार की लीपापोती न होने पाए राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने कहा कि यदि रक्षक ही भक्षक हो जाएगा तो न तो संविधान रह जाएगा न तो कानून मोहित के हर दोषी को सजा दिलवाने के लिए व्यापार मंडल हर संभव प्रयास करेगा चाहे संगठन को सड़क  पर ही क्यों ना उतरना पड़े साथ में उपस्थित पदाधिकारी गण क्षेत्रीय अध्यक्ष रतन सिंह छोटू ब्राह्मस बाजपेई राजेंद्र प्रताप सिंह राजकुमार सोनी निर्भय सिंह शिवनाथ यादव सगीर खान शत्रुघ्न प्रसाद सैफ खान बृजेश यादव राजेंद्र सिंह मुकेश खेतान इत्यादि व्यापारी गण उपस्थित रहे।