कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है
 

Kargil Vijay Diwas is a very important day for all the countrymen of independent India
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। खालसा इंटर कॉलेज,  एन सी सी कैडेट के छात्र एवं छात्राओं द्वारा  कारगिल युध्द में हुए शहीदों को किया शत् शत् नमन् इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है।

भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ, इसमें भारत विजय हुआ।विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नीरज जी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में मौजूद जन समाज सेवा संस्था लखनऊ के अध्यक्ष सरदार रनजीत सिंह ने अगवत कराया कि  घुसपैठियों के नियोजित रणनीति के बारे मे पता चला जिससे भारतीय सेना को एहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर की गयी है। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को कारगिल क्षेत्र मे भेजा,यह युद्ध  26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे,

आज का दिन हर  भारतीय के लिए बड़े ही गर्व का दिन है। जिसके लिए बहुत बड़ी शहादत देकर देश के वीर जवानों ने कारगिल युध्द की विजय हमारी झोली में डाली है, देश की शान देश का मान वीर सपूतों को जितना भी याद किया  जाये बह कम होगा,इस कार्यक्रम में बी.के श्रीवास्तव, जसपाल सिंह, सतवीर सिंह, गुरमीत कौर ,अलका राय, विक्रांत अवस्थी, अखिलेश कुमार, अमर सिंह,मौजूद थे।