कथा कीर्तन समागम संपन्न

Katha Kirtan Sammelan concluded
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला में आज विशेष कथा कीर्तन गुरमत समागम संपन्न हुआ। इस विशेष समागम में पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई चमनजीत सिंह जी लाल दिल्ली वालों,केकेएनएस गुरमत संगीत  एकैडमी के बच्चों, रागी जत्था भाई राजेंद्र सिंह जी ने शबद कीर्तन और मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने गुरमत विचार व्यक्त किए।
स्टेट सेक्रेटरी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि के.के.एन.एस. गुरमति संगीत अकादमी के संचालक हरमिंदर सिंह मिंदी, सिख विचार मंच के अध्यक्ष गुरजीत सिंह छाबड़ा और राजकुमार बत्रा के विशेष सहयोग से यह समागम गुरुद्वारा नाका हिंडोला में संपन्न हुआ। जिसमें शाम के दीवान में भाई राजिन्दर सिंह जी ने आरती गायन और नाम सिमरन करवाया, के.के.एन.एस. गुरमत संगीत अकादमी के बच्चों ने रसमयी गुरबानी कीर्तन गायन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया विशेष रुप से पधारे भाई चमनजीत सिंह जी लाल जी ने शबद ,"तू मेरा पिता तू है मेरा माता तू मेरा बंधप तू मेरा भ्राता," "ऐसे गुरु को बल बल जाइए आप मुक्त मोहे तारे," बहुत जन्म बिछड़े थे माधव यह जन्म तुम्हारे लेखे" आदि रागों में गायन करके संगतो को निहाल किया और गुरु चरणों के साथ जोड़ा। कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने भाई चमनजीत सिंह लाल जी को सिरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा प्रबंधक कमेटी ने हरमिंदर सिंह मिनदी, गुरजीत सिंह छाबड़ा और राजकुमार बत्रा को सिरोपा देकर संगत की तरफ से उनका सम्मान किया और धन्यवाद दिया।संगत के लिए लंगर की तैयारी तजिंदर  सिंह और इंद्रजीत सिंह की देखरेख में की गई।कार्यक्रम की समाप्ति पर हरमिंदर सिंह टीटू, कुलदीप सिंह सलूजा और राजवंत सिंह बग्गा के मार्गदर्शन में गुरु का लंगर दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने संगत में वितरित किया।