कुशवाहा के दो गोल से मुंबई कस्टम को हराकर यूपी फाइनल में
गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में कैग दिल्ली ने इंडियन ऑयल को 3-2 से हराकर यूपी एकादश के साथ खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की। यूपी एकादश और मुंबई कस्टम के मध्य मुकाबले में पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद केतन कुशवाहा ने 21वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर यूपी एकादश को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। परिणाम यह निकला कि तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं।
चौथे क्वार्टर में कुल चार गोल दागे गए। यूपी एकादश से केतन कुशवाहा ने फिर कमाल दिखाया और 49वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस में फिर से सेंध लगाते हुए टीम की बढ़त 2-0 कर दी। इसकें बाद यूपी एकादश के खिलाड़ियों ने दबाव बनाया और आकाश पाल ने 54वें मिनट में मैदानी गोलकर और शाहरुख अली ने 56वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दाग टीम का स्कोर 4-0 कर दिया। मुंबई कस्टम से मोइस पुल्लनथारा ने 58वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागा लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मुकाबला यूपी एकादश बनाम कैग दिल्ली के बीच अपराह्न-15.30 बजें से खेला जाएगा। इससे पूर्व तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले में मुंबई कस्टम व इंडियन आयल का दोपहर 1.30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा।