चिंदी चोर निकला Lawrence Bishnoi?

 Did Lawrence Bishnoi strike a deal of 5 crore with Salman in exchange for the Black Buck, which his community calls the center of his faith?
 
 
ना बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया... ये बात आज एक बार फिर साबित हो चुकी है... तो कल तक जिस काले हिरण को अपनी आस्था का केंद्र मानने वाले लॉरेंस बिश्नोई, अब 5 करोड़ के बदले अपनी आस्था के साथ कंप्रोमाइज करने के लिए राजी हो गए हैं... जी हां, नहीं पता क्या ये बात आपको?

 

दरअसल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज मिला है... इसमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपने विवाद को सुलझाने का दावा किया गया है... मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी बताया है और कहा है कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो वो सलमान खान की जान को खतरे में डाल देगा... यही नहीं, मैसेज में उसने ये भी बताया है कि अगर उसकी 5 करोड़ की डिमांड पूरी नहीं हुई तो वो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा करेगा...

मुंबई पुलिस के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए सुपरस्टार सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है... मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे... अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब हो जाएगी... मैसेज भेजने वाले का मतलब शायद ये है कि बाबा सिद्दीकी को तो गोली से उड़ाया गया था, लेकिन पैसे नहीं मिले तो वो सलमान खान को शायद बम से उड़ा देंगे... 

सलमान खान को मिली इस नई धमकी से मुंबई पुलिस की रातों की नींद उड़ चुकी है और वो इसकी इन्वेस्टिगेशन में जुट गई है... लेकिन इस धमकी के बीच सबसे बड़ा सवाल जो खड़ा होता है वो ये है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई के पास फंड्स की इतनी कमी हो गई है कि वो उसके बदले अपनी फेथ, अपनी आस्था के साथ भी कंप्रोमाइज़ करने से कोई गुरेज़ नहीं कर रहे हैं...

<a href=https://youtube.com/embed/bPMZRZhXago?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bPMZRZhXago/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

भई सोशल मीडिया पर तो ऐसा ही कहा जा रहा है... लोग कह रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई के भीख मांगने का तरीका ज़रा डिफरेंट है... मतलब इनडायरेक्टली लॉरेंस बिश्नोई को सोशल मीडिया पर भिखारी कहा जा रहा है... इसके अलावा लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर पैसे ही मांगने थे तो बाबा सिद्दीकी से मांग लिए होते, उनको मारने की क्या ज़रूरत थी... वैसे वाकई, बात तो सही है, अगर लॉरेंस बिश्नोई ने ये सब पैसे के लिए किया है तो फिर उनको बाबा सिद्दीकी से पैसों की डिमांड कर देनी चाहिए थी, और अगर बाबा सिद्दीकी को पैसे देने होते तो 5 करोड़ उनके लिए बड़ी नॉमिनल रकम थी क्योंकि वो एक राजनेता होने से पहले एक बड़े और कामयाब बिजनेसमैन थे... न हीं उनके पास दौलत की कोई कमी थी और ना ही शोहरत की... 

खैर, सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कुछ दूसरे लोग सलमान खान से 5 करोड़ की डिमांड रख रहे हैं, और उनका लॉरेंस बिश्नोई के साथ दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई पैसों के लिए अपनी आस्था, अपने सिद्धांत और अपने उसूलों के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करेंगे... अगर लॉरेंस बिश्नोई को सलमान खान को बख्शना होगा तो सलमान खान को माफी मांगने के अलावा कुछ और करने की ज़रूरत नहीं है...

बहरहाल, सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं, अब इनमें से किसकी बात सही है ये कहना फिलहाल मुश्किल है, लेकिन हां, लॉरेंस बिश्नोई ने वाकई अगर इनडायरेक्टली सलमान खान से 5 करोड़ की डिमांड रखी है तो वो अपने ही बिश्नोई समाज के साथ धोखा कर रहे हैं... क्योंकि बिश्नोई समाज ऐसा समाज है जो काले हिरण में गहरी आस्था रखता है, बिश्नोई समाज में महिलाएं हिरण के बच्चों को अपने कलेजे से लगाकर दूध पिलाती हैं... और अब अगर लॉरेंस बिश्नोई दूध का कर्ज़ पैसों से उतारना चाहते हैं तो ये उनके लिए बड़ी शर्मनाक बात है...