300 बाढ़ पीड़ितों को लायंस क्लब गोंडा सेवा ने बांटे राहत सामग्री व कंबल
जो समय-समय पर किसी भी प्रकार की आपदा आने पर देश के कोने-कोने तक इस प्रकार की सहायता निरंतर भेजती रहती है। लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का आकलन करते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा वितरण की जिम्मेदारी लायंस क्लब गोंडा सेवा को दी।
इसी के तहत कटरा भोगचंद्र बाढ़ केंद्र पर महेशपुर, लकारमंडी, वजीरपुर आदि ग्रामवासियों को अध्यक्ष ला. चंद्रकेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष ला. डॉ पी बी सिंह, ला. अजय मित्तल, ला. राजकुमार जायसवाल, बसंत नेवटिया, अमित पांडे, सुशील जालान, संदेश गर्ग, राजीव अग्रवाल, राजेश जायसवाल, अरुण बंसल, विपुल मोदी, अजय गर्ग, अरविंद श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, अर्जुन सोनी, फरहान अहमद द्वारा राहत सामग्री वह कंबल का वितरण किया गया। मौके पर तहसीलदार रंजन वर्मा, लेखपाल विशुनदेव सिंह, महेशपुर के प्रधान विष्णु, सुभास प्रधान कटरा भोगचंद्र के प्रधान सुभाष शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे।