एल.पी.एस समूह ने हर्षित सिंह व शिखर पाल सिंह को बनाया महाप्रबंधक, साथ ही सांसद डॉ. एस.पी.सिंह ने शिक्षकों को बांटे 50 लाख के पुरस्कार

LPS Group appointed Harshit Singh and Shikhar Pal Singh as General Managers, along with this MP Dr. S.P. Singh distributed prizes worth Rs. 50 lakhs to the teachers
 
LPS Group appointed Harshit Singh and Shikhar Pal Singh as General Managers, along with this MP Dr. S.P. Singh distributed prizes worth Rs. 50 lakhs to the teachers
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय )। शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के गोमतीनगर परिसर स्थित श्री रामलाल मेमोरियल प्रेक्षागृह में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शाखाओं के प्रिंसिपल्स व शिक्षकों को सम्मानित किया गया I प्रबंधतंत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हुए I प्रबंधतंत्र ने हर्षित सिंह व शिखर पाल सिंह को लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज का महाप्रवंधक बनाया I प्रबंध निदेशक सुशील कुमार द्वारा हर्षित सिंह एवं शिखर पाल सिंह को शपथ दिलाई गयी I 


इस सम्मान समारोह में डॉ. एस.पी.सिंह ने सभी शाखाओं के शिक्षकों को करीब 50 लाख के उपहार देकर सम्मानित किया, इसके अतिरिक्त बेस्ट टीचर, बेस्ट सपोर्टर, बेस्ट आलराउंडर व फुल अटेंडेंस कैटगरी में 164 शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया I डॉ. एस.पी.सिंह ने एल.पी.एस. के सभी शिक्षकों व उसके ऊपर के पदाधिकारियों को वार्षिक वृद्धि (अनुअल इन्क्रीमेंट) के अलावा मासिक वेतन में सितम्बर 2024 से, विशेष पुरस्कार के रूप में, सभी शिक्षकों के वेतन में 1000/- क्लर्क व समकक्ष के वेतन में 750/- तथा सपोर्टिंग स्टाफ के वेतन में 500/- प्रति माह वृद्धि की घोषणा की I

पूर्व एम.एल.सी. कान्ति सिंह, डायरेक्टर्स- नेहा सिंह व गरिमा सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीना तांगड़ी तथा सभी शाखाओं की प्रिंसिपल्स ने शिक्षकों को बधाइयाँ दी I इस अवसर पर शिक्षकों ने मूल्यपरक विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी I इनमे “रूबरू” नामक प्रोग्राम को सभी शाखाओं के संगीत शिक्षकों ने प्रस्तुत किया जिसमें गणित व विज्ञान का समन्वय संगीत के साथ दिखाया गया I

नारी शक्ति पर आधारित नाटक सीतापुर शाखा के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें नारी को सबकी जननी व सभी प्रकार के अपराधों पर रोक लगाने के तौर पर दिखाया गया I इसी क्रम में कोरियोग्राफर नव द्वारा संस्था के चेयरमैन व वर्तमान प्रतापगढ़ सांसद डॉ. एस.पी.सिंह के जीवन पर आधारित लघु नाटिका “सिंह साहब” का जीवंत प्रस्तुतीकरण हुआ जिससे सभी शिक्षक भावुक हो उठे I अंत में संस्था की डायरेक्टर नेहा सिंह ने अपने सभी शिक्षकों तथा स्टाफ को बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया I