लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर ने मनाया हार्मोनिकाज 

Lucknow Public School Anand Nagar celebrated Harmonicas
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ पब्लिक स्कूल, आनंद नगर (मदर ब्रांच) ने अपना वार्षिकोत्सव "हार्मोनिकाज ", अपने गोमती नगर परिसर के प्रेक्षागृह में मनाया । 
इस अवसर पर संस्था की पूर्व छात्राएं , श्रद्धा यादव आई.एफ.एस.अधिकारी, डॉक्टर वंदना यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर समीना प्रधानाचार्या इंटरसेक्शन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं एक्ट्रेस तूलिका बनर्जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं। सांसद डॉ.एस.पी. सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार, डायरेक्टर नेहा सिंह, प्रधानाचार्या सुनंदा माथुर व मीना तिवारी के वक्तव्यों में एल.पी.एस.की बड़ी-बड़ी उपलब्धियों को रेखांकित किया गया । छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।