धनतेरस, दीपावली, भाई दूज को बाजारों में महिला पुलिस की गस्त हो : लखनऊ व्यापार मंडल

Women police should patrol the markets on Dhanteras, Deepawali and Bhai Dooj: Lucknow Vyapar Mandal
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।डीसीपी साउथ केशव कुमार के साथ हुई लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी की बैठक इन मुद्दों पर त्योहारों के मद्दे नजर रखते हुए धनतेरस, दीपावली भाई दूज को लेकर बाजारों में महिला पुलिस की गस्त हो जिससे , तप्पे बाजी, ई-रिक्शा नाबालिक बच्चों को न चलाने दिया जाए।

बस का डिवीजन आलमबाग से  टेढ़ी पुलिया पटेल  नगर इको गार्डन  होते हुए  डायवर्सन वीआईपी रोड पर  किया जाए जिससे आलमबाग चौराहे पर जाम ना लगे तीन दिन के लिए किया जाए  जिससे त्योहारों में घटनाएं न हो  नटखेड़ा रोड पर ई-रिक्शा का डायवर्सन कराया जाए जिससे कारोबार प्रभावित ना हो जाम की वजह से।

इस मौके पर रहे मौजूद  लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ मंत्री मनीष अरोड़ा  खुदरी  बाजार के अध्यक्ष एमके शुक्ला  नवल अग्रवाल विवेक सक्सेना दीपक बेरी,  गीतांश अरोड़ा आदित्य तिवारी सुग्रीव मौर्य, रमेश मालानी विजय सिंह यादव आशीष कुमार शर्मा वीरेंद्र कुमार रहे मौजूद रहे।