हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में "माई ज्योति चढ़ जाला"  .... भजन ने दर्शको का मन मोहा  
 

"Mai Jyoti Chadh Jaala" .... Bhajan captivated the audience at Hindustan Handicraft Festival
 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).  आशियाना के स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में कार्यक्रमों की शुरुआत  समिति अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के रंगमंच पर प्रथम संध्या पर, माई ज्योति चढ़ जाला .... भजन ने दर्शको का मन मोहा तत्पचात शबाब अली ने अरे द्वारपालो कन्हैया से पूछो प्रस्तुति देखकर भाव विभोर कर दिया। आगे इंद्रेश कुमार ने नजर के सामने जिगर के पास......., दिल है की मानता नहीं ...... गीत प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। आगे इस अवसर पर सांस्कृतिक रंगमंच से  सुहाना सफर और ये मौसम हंसी गाने की प्रस्तुत देकर पुरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया । 


स्वरांजलि सांस्कृतिक संस्था मंच  के निर्देशक इंजी ० दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदर्शित किया गया।  जिसमे इस संस्था से जुड़े बिभिन्न गायन , नृत्य एवं भजन म्यूजिक पार्टी के कलाकारों ने अपनी कला का बहुत ही मनभावन एवं उत्कृस्ट कला का प्रदर्शन किया। गायन कला में इंजी दिनेश कुमार श्रीवास्तव के अलावा श्री फैसल नसीम, श्री प्रवीण श्रीवास्तव , श्री राकेश रावत , श्री बालकृष्ण शर्मा , श्रीमती अंजू रंजन, श्रीमती प्रतिभा रानी, श्रीमती रचना खरे ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत गीतों को गाकर उपस्तिथ श्रोताओं का दिल मोह लिया।

 इसके अलावा नृत्य केटेगरी में कुमारी उन्नतिश्री, नैना श्रीवास्तव, लक्षिता पांडेय एवं अन्या त्रिवेदी ने भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।  साथ ही श्री आयुष, कामरान, सुशिल ने वादन के साथ भजन गायन का भी अद्भुत कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।  स्वरांजलि का आज का यह कार्यक्रम गायन, नृत्य एवं भजन गायन वादन का एक अद्भुत मिला जुला सांस्कृतिक संगम था जो अत्यंत ही आकर्षक , अद्भुत तथा बहुत खूबसूरत था।    हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव समिति के विनय दुबे,रनवीर सिंह समेत समीर शेख,हेमू चौरसिया,विवेक सिंह उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला आर जे एवं मनीष पंडित जी द्वारा किया गया।